For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर गिरफ्तार

09:47 AM May 09, 2024 IST
गुरुग्राम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 8 मई (हप्र)
पुलिस की क्राइम टीम और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के बीच बुधवार सुबह सुबह एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार किया गया कुख्यात बदमाश हरियाणा के कई जिलों में मोस्ट वांटेड हैं। दरअसल 16 जून, 2023 की रात गुरुग्राम के पंचगांव चौक पर बने एक शराब की दुकान पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें शराब की दुकान पर 2 ग्राहकों को गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। उसी मामले में फायरिंग करने वाले और वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया था लेकिन हमले में शामिल शूटर सौरव उर्फ सांडू को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी। पिछले कई महीनों से पुलिस लॉरेंस के शूटर सौरव को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी हुई थी। इसी बीच गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच, सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच और सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शूटर सौरव उर्फ सांडू तावडू रोड़ पर बार गुर्जर गांव के पास मौजूद है। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शूटर सौरव को बार गुर्जर गांव के पास पहाड़ियों पर घेर लिया। अपने आप को चारों ओर से घिरा हुआ जानकर शूटर सौरव में पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस हमले में कई राउंड फायर आरोपी की तरफ से किए गए। इस दौरान एक गोली क्राइम ब्रांच की गाड़ी में भी लगी तो वहीं चौकी इंचार्ज फायरिंग में बाल बाल बच गए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सरेंडर करने की वार्निंग दी, परन्तु वह एक झाड़ के पीछे छीपकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा, इसी दौरान उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रूफ जैकैट पर भी एक गोली लगी। पुलिस टीम ने हवाई फायर कर आरोपी को सरेंडर करने के लिए बोला लेकिन वो लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करता रहा। पुलिस ने अपने बचाव में जब आरोपी पर फायर किया तो एक गोली शूटर सौरव उर्फ सांडू के पैर में लगी और वो घायल हो गया । मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को काबू कर लिया। गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि शूटर सौरव उर्फ सांडू रोहतक, चरखी दादरी और गुरुग्राम जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी है और कई जिलो की पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी । शूटर सौरव पर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से पांच हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है । एसीपी ने बताया कि ये मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास बार गुर्जर गांव के पास तावड़ू रोड़ पर हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×