For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होटल मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने पर गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार

11:05 AM Nov 12, 2024 IST
होटल मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने पर गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार
गुरुग्राम में एसीपी क्राइम वरुण दहिया 2 करोड की रंगदारी मांगने की आरोपी गैंगस्टर की पत्नी की गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
एक होटल मालिक को टेलीफोन पर धमकी देकर 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने आज गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, वह भी अपने पति की तरह ही अपराध की दुनिया की बड़ी मास्टरमाइंड है और कई जिलों में बंद रह चुकी है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज अपने कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना बिलासपुर में शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक होटल में काम करता है। दिनांक 10 सितंबर को इनके होटल के नंबर पर किसी ने फोन करके अपना परिचय कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह के सदस्य के रूप में कराते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी तथा फिरौती नहीं देने पर होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 20 हजार रुपयों की इनामी 1 महिला आरोपी मनीषा (उम्र-35 वर्ष) पत्नी कौशल चौधरी निवासी गांव नाहरपुर रूपा को आज देवीलाल कॉलोनी से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में होटल हाइवे किंग नीमराना, राजस्थान पर फिरौती के लिए फायरिंग करवाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। इसके अतिरिक्त आरोपित ने मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 4 आरोपियों को तथा सेक्टर-29, गुरुग्राम के क्षेत्र से पकड़े गए 01 व्यक्ति को अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी महिला मनीषा के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में 03 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। आरोपी इससे पहले भोंडसी जेल, गुरुग्राम तथा होशियारपुर (पंजाब) जेल में भी रह चुकी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला के कब्जा से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियोग से संबन्धित साक्ष्य एवं जानकारियां एकत्रित की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से विभिन्न राज्यों में अंजाम दी गई वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement