गैंगस्टर काला जठेड़ी-अनुराधा की गृह प्रवेश की रस्म टली
सोनीपत (हप्र): कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी व लेडी डॉन अनुराधा की शादी के बाद उनके गृह प्रवेश की रस्म टल गयी है। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रस्म टालने की बात कही जा रही है। मामले में अब 16 मार्च को अदालत में सुनवाई होगी। उसके बाद गृह प्रवेश हो सकता है। गृह प्रवेश की रस्म सोनीपत के जठेड़ी गांव में संदीप के घर पर होनी है। दिल्ली के द्वारका में 12 मार्च को तिहाड़ में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के लिए 6 घंटे की पेरोली मिली थी। पेरोल के बाद दिल्ली में करीब 400 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भारी सुरक्षा के बीच लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी संपन्न हुई। इसके बाद सोनीपत के गांव जठेड़ी में 13 मार्च को इनके विवाह के बाद गृह प्रवेश की रस्म होनी थी। काला जठेड़ी को कोर्ट ने गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की पेरोल दी थी।बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार को अदालत में आवेदन दायर किया और गृह प्रवेश को यह कहते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया कि उसके कर्मी राज्यभर में किसानों के विरोध और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण हरियाणा की सीमाओं पर व्यस्त है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई 16 मार्च को फिर से होगी। उसमें गृह प्रवेश को लेकर कोई आदेश आ सकता है।