For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कड़ी सुरक्षा में असम की सिल्चर जेल शिफ्ट

05:00 AM Mar 24, 2025 IST
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कड़ी सुरक्षा में असम की सिल्चर जेल शिफ्ट
जग्गू भगवानपुरिया।-प्रेट्र
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 23 मार्च
कुख्यात गैंगस्टर व सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जग्गू भगवानपुरिया को कड़ी सुरक्षा में असम की सिल्चर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जग्गू भगवानपुरिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से असम ले जाया गया है। जग्गू भगवानपुरिया बठिंडा जेल में बंद था और उसे शनिवार देर रात साढ़े 10 बजे मोहाली एयरपोर्ट लाया गया जिसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर उसे असम ले जाया गया। रविवार को नारकोटिक्स टीम गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के मूल गांव भी पहुंची, जहां पंचनामा तैयार किया गया।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की हिदायतों पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर पिट एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जग्गू भगवानपुरिया जेल में बैठकर बड़े स्तर पर ड्रग रैकेट चला रहा था। गैंगस्टर जग्गू के खिलाफ पिछले कई सालों में 128 मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था। जग्गू पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल होने का आरोप है। जग्गू पर प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम-1988 की धारा पिट एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज हुआ है। तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी कार्रवाई मानी जाती है। यह धारा लगने से एक साल तक जमानत के रास्ते बंद हो जाते हैं। जग्गू पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement