गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
राजपुरा, 21 फरवरी (निस)
पुलिस ने विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित टारगेट किलिंग मॉड्यूल के दो सदस्यों को राजपुरा से गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मलकीत सिंह उर्फ मैक्स, जोकि अजनाला, अमृतसर के गांव रोडाला का निवासी है और वर्तमान में फतेहगढ़ साहिब के गांव सेमपाली में रह रहा है, तथा संदीप सिंह उर्फ दीप, जो कि फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद का रहने वाला है, के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्तौल, जिनमें तीन .32 बोर, एक .30 बोर और एक .315 बोर देसी कट्टा शामिल है, 15 कारतूस और 1300 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, उनका काले रंग का होंडा एक्टिवा स्कूटर (पी बी 23 ए ए 0795) भी जब्त किया गया है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जबरन वसूली से जुड़े दो आपराधिक मामलों में वांछित थे और उनके हैंडलर गोल्डी ढिल्लों ने उन्हें मोहाली और राजपुरा में सुपारी देकर हत्या करने का काम सौंपा था। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।