For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैंगस्टर ने पुलिस हिरासत में काटी नस

09:50 AM Oct 04, 2023 IST
गैंगस्टर ने पुलिस हिरासत में काटी नस
Advertisement

गुरुग्राम, 3 अक्तूबर (हप्र)
कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने मंगलवार को गुरुग्राम में पुलिस की हिरासत में आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कौशल चौधरी को पालम विहार क्राइम ब्रांच ने एक केस में जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। पुलिस उसे पालम विहार लेकर आई थी। पुलिस पूछताछ की तैयारियों में जुटी थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने पुलिस से दाड़ी बनवाने का आग्रह किया। उसकी बात मानकर पुलिस ने पास से ही एक व्यक्ति को दाड़ी बनाने के लिए बुलवाया। जैसे ही वह दाड़ी बनाने लगा, कौशल चौधरी ने दाड़ी बनाने वाली मशीन लेकर अपनी गर्दन की नस काट ली।
आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि उसकी गर्दन पर घाव हुए हैं। क्राइम ब्रांच ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस पता लगा रही है कि उसने किस वजह से आत्महत्या की कोशिश की।

Advertisement

लॉरेंस गैंग से है टकराव

गैंगस्टर कौशल चौधरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में उसके खिलाफ अलग-अलग अदालतों में सुनवाई चल रही है। पुलिस के अनुसार, पंजाब के गैंगस्टर दविंदर बंबीहा की हत्या के बाद उसके गैंग की कमान कौशल चौधरी संभाल रहा है। बताया जाता है कि वह पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कई साथियों की हत्या कर चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement