मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में जेलों से चल रहे अपराधियों के गैंग , मांग रहे फिरौती : गर्ग

01:15 AM Jun 24, 2025 IST
जींद में सोमवार को प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए। -हप्र
जींद, 23 जून (हप्र) : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अपराधियों के गैंग जेलों से ऑपरेट हो रहे हैं। प्रदेश में आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर सोमवार को जींद में सरकार पर गर्ग ने बड़ा हमला बोला। गर्ग ने कहा कि हरियाणा में आए दिन अपराधियों द्वारा फिरौती और चौथ मांगने, व्यापारियों को लूटने और हत्याओं की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान- माल की सुरक्षा को लेकर भयभीत है। 

Advertisement

अपराधियों के गैंग जेल में बैठकर मांग रहे फिरौतियां : गर्ग

गर्ग सोमवार को जींद में व्यापारियों के प्रतिनिधियों से हरियाणा और जींद में कानून-व्यवस्था पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा में अपराध पर कंट्रोल करने में पूरी तरह से नाकाम है। अपराधियों द्वारा जींद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पलवल, पिंजौर, रोहतक, हांसी, हिसार, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, सिरसा, झज्जर, गोहाना, गुरुग्राम, करनाल आदि जगह व्यापारियों की हत्या, लूटपाट, फिरौती व फायरिंग की वारदातें की गई हैं। व्यापारी, शराब के ठेकेदारों व बिल्डरों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। अपराधियों का शराब के ठेके की बोली में पूरा इंटरफेयर है।

'जेलों से ही चल रहा अपराध का साम्राज्य, अपराधियों के गैंग निरंकुश'

बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों द्वारा जेलों में बैठकर मोबाइल के माध्यम से व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांगी जा रही है। अपराधी जेलों में बैठकर अपना अपराध का साम्राज्य और गैंग चला रहे हैं। सरकार को जेल में बैठे अपराधियों का इलाज करना चाहिए। यह भी एक बहुत सवाल है कि अपराधियों के पास जेल में मोबाइल कहां से आए। अपराधियों के पास जेल में मोबाइल होने का मतलब यह है कि जेल प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है।

Advertisement

सख्त कार्रवाई करे सरकार : गर्ग

सरकार को जेल में मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर जेल में अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है, तो प्रदेश में काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगेगा। सरकार को व्यापारी व आम जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिएं। उनके साथ व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, महासचिव सुरेश गर्ग, वैश्य समाज के जिला प्रधान ईश्वर दास गोयल, जींद शहरी प्रधान अशोक गोयल, प्रदेश युवा प्रवक्ता अखिल गर्ग, सह -सचिव अनिल बंसल, युवा मित्र मंडल प्रधान पवन सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

गैंगस्टर से जुड़े अपराधियों के 15 ठिकानों पर रेड, 39 लाख कैश, हथियार बरामद

Advertisement
Tags :
‘जेलGangs of criminalsअपराधियों के गैंगबजरंग दास गर्गहरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल