For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देश-प्रदेश में बह रही विकास कार्याें की गंगा : लीलाराम

10:45 AM Mar 09, 2024 IST
देश प्रदेश में बह रही विकास कार्याें की गंगा   लीलाराम
कैथल ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में शुक्रवार को लंगर हॉल के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित विधायक लीलाराम व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। -हप्र
Advertisement

कैथल, 8 मार्च (हप्र)
विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। भारत माला के नाम से सड़कों का देश में जाल बिछाया जा रहा है। आज विदेश से भी अच्छी सड़के भारत में अंदर बन रही हैं। विधायक लीलाराम ग्यारह रूद्री शिव मंदिर में 25 लाख रुपये से बने लंगर हाल का उद्घाटन करने बाद उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में ग्यारह रुद्री शिव मंदिर जलाभिषेक भी किया। उन्होंने कहा कि लंगर हॉल के बनने से श्रद्धालुओं को लंगर चखने की सुविधा मिली है। इससे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिसमें पढ़े-लिखे युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे और प्रदेश में भाजपा सभी लोकसभा सीटें जीतेगी। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, सुरेश गर्ग, ग्यारह रुद्री सभा के प्रधान विनोद मित्तल, रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा, पंकज मित्तल, नगर परिषद वाइस शेयर पर्सन सीमा चौहान, रमेश गर्ग, रवि गोयल, धर्मेंद्र गुप्ता, पार्षद लीलू सैनी, जग्गा सैनी, सत्यवान माजरा, रवि सैनी, कुशलपाल सैन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×