मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

08:13 AM Aug 11, 2024 IST

बठिंडा, 10 अगस्त (निस)
पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलता था। पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस गिरोह के साथ एक पुलिस अधिकारी भी मिला था, जिसे जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांव बागे निवासी सुरिंदर कुमार के खिलाफ जलालाबाद थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी अछरू राम ने बताया कि आरोपी किसी को अपने जाल में फंसाते थे और फिर एक कमरे में जाकर उसका असली वीडियो बना लेते थे, जिसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता था। वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे। इसी प्रकार, एक मामले में प्रतिवादी सुरिंदर कुमार को भी उनके द्वारा फंसाया गया और एक महंगा मोबाइल फोन, 1,30,000 रुपये नकद ले लिए गए। 1,10,000 गूगल पे, 5 लाख नगद और 2 चेक मिले, एक चेक 10 लाख रुपये का और दूसरा चेक 5 लाख रुपये का वसूला। इसका काफी हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Advertisement

Advertisement