मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रूण लिंग जांच में सक्रिय दलालों के गिरोह का भंडाफोड़, 3 काबू

07:41 AM Feb 09, 2024 IST
अम्बाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भ्रूण लिंग जांच में पकड़े आरोपी पुलिस शिकंजे में। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 फरवरी (हप्र)
आज अम्बाला जिले में गर्भवती महिलाओं के अवैध अल्ट्रासाउंड के लिए सक्रिय दलालों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अम्बाला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम मलिकपुर में अवैध रूप से प्रेक्टिस कर रहे 2 दलालों और एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। जिला पीएनडीटी टीम की वरिष्ठ सदस्य डॉ. बलविंद्र कौर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों में सक्रिय था और एक समय में 3 केस मिलने पर ही लिंग भ्रूण की जांच करने आता था। जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन को इस बारे सूचना मिली थी कि यूपी से कोई गिरोह जिले के विभिन्न गांवों में आकर लिंग भ्रूण जांच करता है और गर्भवती महिलाओं से 40-40 हजार रुपये की राशि वसूल करता है। इसके आधार पर सिविल सर्जन ने एक टीम गठित की व इनफार्मर आदि का बंदोबस्त करके गिरोह पर नजर रखने को कहा। आज जब सिविल सर्जन और टीम को गिरोह द्वारा साहा क्षेत्र में लिंग भ्रूण जांच के लिए आने की सूचना मिली तो एक गर्भवती महिला को इनफार्मर के साथ भेज दिय गया।
योजनाबद्ध तरीके से सिविल सर्जन अम्बाला के निर्देशन में जिला पीएनडीटी टीम द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया गया। एक आरोपी ने गर्भवती महिला और इनफार्मर बने व्यक्ति को मुलाना शिव मंदिर के पास बुलाया और वहां से मोटरसाइकिल पर ही गांव का चक्कर लगाकर पंचकूला रोड के पास स्थित गांव मलिकपुर में ले गया। महिला से लिंग भ्रूण की जांच का सौदा 40 हजार मेंं तय हुआ था जिसमें से 35 हजार नगद दे दिए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी को दूसरे मोटराइकिल पर एक अन्य आरोपी मिला और वो उसे एक झोला छाप डॉक्टर की दुकान के पीछे बने निवास में ले गया। वहां एक पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड कर रहा था। जैसे ही विभाग द्वारा भेजी गई गर्भवती ग्राहक अल्ट्रासाउंड करवाकर बाहर आई, टीम ने झोलाछाप डॉक्टर सहित दोनों आरोपियों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। इस टीम के सदस्यों में डॉ. बलविंदर कौर के अलावा डॉ. हितार्थ, डॉ. विपिन भंडारी, ललित जिंदल, देवेंद्र हुड्डा शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement