मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

10:57 AM May 29, 2024 IST

सोनीपत, 28 मई (हप्र)
साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर महिला से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर 1.20 लाख रुपये, 16 मोबाइल, 6 चेक बुक और 14 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। देश में अलग-अलग जगह इस तरह के 60 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी, जिसके चलते उनकी पहचान उजागर नहीं की गयी है।
साइबर थाना में 13 मई को सोनीपत की महिला सरोज ने पुलिस को बताया था कि उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया था, जिसमें शेयर ट्रेडिंग सीखने का निमंत्रण था। मैसेज भेजने वाले ने बताया था कि वह कोटेक कंपनी म्यूयुअल फंड के एक्स मैनेजर पंकज डिबरवाल है। उसने नि:शुल्क शेयर ट्रेडिंग सिखाने की बात कही थी। जिसके बाद वह ऑनलाइन कक्षाओं में जुड़ने लगीं। अन्य लोग भी ऑनलाइन लिंक से जुड़ते थे। उन्हें शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए कहा गया। उन्होंने अलग-अलग खातों में 8.09 लाख जमा कराए थे। उसके बाद जब रुपये निकालने की कोशिश की तो कुछ नहीं निकला। रुपये वापस मांगने पर 10 लाख रुपये और डालने को कहा गया। जिस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन गौरव राजपुरोहित का कहना है कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो तो तुरंत मामले की सूचना 1930 नंबर पर दें। किसी के झांसे में आने से बचे। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement