पेट्रोल टैंकरों में थिनर की मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव कांकरोला, राजपुताना होटल पंचगांव के नजदीक पैट्रोल लेकर आए टैंकर में थिनर की मिलावट करने के मामले का पर्दाफाश किया। एक गुप्त सूचना की के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने आज यह कार्रवाई की है उद्योग नगरी मानेसर में सीएम खिलाएंगे रेवाड़ी से गुरुग्राम के लिए आ रहे पेट्रोल के दो टैंकरों पर छापामारी की एक जंगल में दोनों टैंकरों में चोरी चोरी से थिनर मिलाया जा रहा था। मौके पर एक मोटर भी मिली है जिसका प्रयोग कर टैंकरों में थिनर चढ़ाया जा रहा था।पेट्रोल के टैंकर भारत सरकार के अधिकृत तेल कंपनियों के यहां से लोड होकर चले थे।
झाड़ियों की आड़ में टैंकर खड़े कर यह कार्य किया जा रहा था। कई लोग मौके से फरार हो गए हैं लेकिन 3 लोग पकड़े गए हैं। गांव कांकरोला राजपुताना होटल पंचगांव के नजदीक पाया कि वहां इंडियन ऑयल कारपोरेशन से आया एक तेल टैंकर खड़ा था। यह टैंकर मैसर्ज फयूल सैक्टर- 15 पार्ट, 1 एनएच 8 गुरूग्राम के नाम से रजिस्ट्रड है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को मौके पर 12 ड्रम थिनर बरामद हुआ है। ज्ञात हुआ है कि टीम को दो ट्रक चालक के अलावा एक और व्यक्ति थी पकड़ में आया है । अब मानेसर थाना पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। टीम ने मौका पर पैट्रोल टैंकर की जांच की तो टैंकर में निर्धारित मात्रा से कम पैट्रोल पाया गया। टीम ने यहां से तेल के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे।
इस मामले में मानेसर पुलिस ने सोमवार को ड्राइवर सुशील के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौका पर से कुल 27 ड्रम पैट्रोल भरे हूऐ 220 लीटर प्रति ड्रम, 2 बैरल भरे हुए 1000 लीटर प्रति बैरल कुल 7940 लीटर मौका से बरामद हुआ। इस पर टीम ने इस तेल के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे।
खाद्य एवं पूर्ति विभाग गुरूग्राम के विजय कुमार सहायक खाद्य एवं पूति विभाग ने बताया कि जब उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन के चालान बारे पड़ताल की तो पता चला कि चालान के अनुसार गाड़ी में 20 हजार लीटर पैट्रोल भरा गया था लेकिन मौके पर यह 300 लीटर कम पाया गया। कम तेल को पुरा करने के लिये उसी के साथ एक टैंकर न. जो 20 हजार लीटर थिनर से भरा हुआ था। पम्पींग सेट के माध्यम से पैट्रोल के टैंकर में थिनर से पैट्रोल की पूर्ति की जा रही थी।
इस पर विजय कुमार सहायक खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मौका से ड्राईवर सुशील पुत्र प्रेम सिंह वासी गांव उगवाना खुर्द जिला झुझनु राजस्थान को मौका से गिरफतार किया गया व 7/8 अन्य मौके से फरार हो गये। मौका से एक पैट्रोल से भरा टैंकर, एक थिनर से भरा टैंकर, दो मोटरसाइकिल, एक मारूति सुपर कैरी, दो पम्पिंग सेट, एक ईंजन, एक बिजली मोटर व मापतोल का सामान पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
इसी के साथ सीएम फ्लाइंग व नगर निगम मानेसर की संयुक्त टीम ने ओल्ड राजपुताना होटल पंचगांव जो नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाया हुआ था को नगर निगम मानेसर द्वारा तोडफोड करके ध्वस्त किया गया। व मालिक सुरजभान पुत्र मलखान वासी पंचगांव के खिलाफ एसडीओ श्री शशिकांत द्वारा बिजली का कनेक्शन चेक किया गया तो बिजली चोरी होना भी पाया गया। जिसकी बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।