For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एप्पल, अमेजॉन के कस्टमर्स से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

09:46 AM Apr 18, 2024 IST
एप्पल  अमेजॉन के कस्टमर्स से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Advertisement

सोनीपत, 17 अप्रैल (हप्र)
गन्नौर क्राइम यूनिट ने कुंडली की एक सोसायटी में चलाए जा रहे कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। आरोपी अमेरिका में एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, पेपल जैसी कंपनियों के कस्टमर को सर्विस व तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे थे।
गन्नौर क्राइम यूनिट में नियुक्त एसआई मनीष ने कुंडली थाना पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दिल्ली के रोहिणी का युवक अन्य साथियों संग मिलकर कुंडली की लेक ग्रुव सोसाइटी के फ्लैट में बिना अनुमति के कॉल सेंटर चला रहा है। वह अमेरिका में एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, पेपल आदि कंपनियों के कस्टमर को सर्विस व तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे हैं। जिस पर क्राइम यूनिट की टीम ने रात को एसीपी राजपाल के निर्देश पर छापा डाला। पुलिस ने फ्लैट के अंदर से महाराष्ट्र के वेस्ट मुंबई स्थित अंबरनाथ के मोहन नैनो एस्टेट निवासी होजेफा मामाजीवाला व मुंबई के ठाणे वेस्ट स्थित अमरनाथ खुनलवली खास निवासी जुनैद खान को काबू किया। उनके साथी रोहिणी दिल्ली निवासी नीरज राणा, पश्चिमी विहार निवासी गुनीत सिंह, इंडिया बुल्स दौलताबाद गांव सैन्ट्रम पार्क गुरुग्राम निवासी मधुर मेहता व सेक्टर-11 रोहिणी निवासी साहिल सोसाइटी के नीचे कार में बैठे हुए हैं। पुलिस ने साहिल, गुनीत सिंह, मधुर मेहता को भी काबू कर लिया। एक आरोपी पुलिस टीम को देखकर भाग गया। उसकी पहचान नीरज राणा के रूप में हुई है। एसआई मनीष के बयान पर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विदेशी लोगों को अनाधिकृत चार्ज के रिफंड देने के लिए ई-मेल के माध्यम से टोल फ्री नंबर भेजते थे। जब कस्टमर टोल फ्री नंबर पर कॉल करता था तो उनके कंप्यूटर में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा लेते थे। उनके कंप्यूटर का रिकॉर्ड ले लेते थे और ठगी करते थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×