गंगा तट से लायी मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियां
चंडीगढ़/पंचकूला, 2 सितंबर (नस)
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर को चंडीगढ़ समेत आसपास के इलाकों में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसी के मद्देनजर गणेश की मूर्तियों ने अभी से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर-अम्बाला रोड पर राजस्थान से आये फूलचंद चारण मूर्ति-निर्माण की एक अस्थायी वर्कशॉप चला रहे हैं। त्योहारों के इस सीजन में फूलचंद और 10 कलाकारों की उनकी टीम ने एक फुट, दो फुट और साढ़े तीन फुट ऊंचाई की 1500 से अधिक गणेश प्रतिमाएं बनायी हैं।
फूल चंद ने बताया कि हम शुद्ध मिट्टी से गणपति की मूर्तियां बना रहे हैं। मिट्टी को विशेष रूप से हरिद्वार के गंगा तट से लाया गया है। इस मिट्टी की खासियत यह है कि पानी में मूर्ति विसर्जित करने पर यह आसानी से घुल जाती है और इसके कारण पवित्रता भी बनी रहती है। इस मिट्टी का उपयोग किचन गार्डन और यहां तक क गमलों में भी किया जा सकता है।