मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजदूरों के बच्चों के गांधी स्कूल ने मनाया स्थापना वर्ष

10:16 AM Sep 06, 2023 IST

रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)
स्थानीय प्रवासी मजदूरों के बच्चों के गांधी स्कूल ने शिक्षक दिवस के साथ -साथ अपना 18 वां स्थापना वर्ष मनाया। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार द्वारा तीन प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चों से एक चौराहे पर लैंप पोस्ट के नीचे शुरु करके पिछले 18 वर्षों में दो हजार बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास करते हुए गांधी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सफलताएं हासिल की। इस मौके पर वंचित तबकों के बच्चों के लिए शिक्षा, चुनौतियां और सम्भावनाएं विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरीश कुमार विभागाध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने कहा कि संघर्षों से ही हम निखरते हैं। उन्होंने कहा कि अपने सीमित संसाधनों में कड़ी मेहनत करते हुए याद रखना चाहिए कि शिक्षा ही वह औजार है जो दुनिया को बदलता है। उन्होंने कहा कि गांधी स्कूल ने जो मंच गरीब मजदूर परिवार के बच्चों के लिए उपलब्ध कराया है, उसका पूरी तरह सदुपयोग करो। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर प्रवीन मल्होत्रा, सुनीत धवन और डॉक्टर वानी मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से की। गांधी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस मौके पर समाज सुधार से जुड़े गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। सेक्टर 5 के मिडिल स्कूल की हैड टीचर नीलम ने तमाम मेहमानों का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement