गांधी परिवार के मन में खोट, आरक्षण को करना चाहते हैं खत्म : मेघवाल
रोहतक, 21 सितंबर (निस)
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के मन में खोट है और वह आरक्षण को खत्म करना चाहता है, लेकिन भाजपा के रहते आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण का सबसे बड़ा विरोधी गांधी परिवार है। केन्द्रीय मंत्री शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा समर्थकों द्वारा कुमारी सैलजा का जिस प्रकार से अपमान किया गया है, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी और इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा ही दलितों का अपमान करने की रही है। भाजपा किसी भी नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करती, न ही अपशब्दों के प्रयोग को बढ़ावा देती है। मेघवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए बताया कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में मंडल कमीशन का विषय आया और उसे इंदिरा गांधी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज राहुल गांधी ओबीसी हितैषी होने का दावा करते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी ने उस समय ओबीसी आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट को लागू नहीं किया था। उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की, तब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने दो घंटे से अधिक समय तक लोकसभा में ओबीसी आरक्षण के विरोध में भाषण दिया था। राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए बयान पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह हमें बदनाम कर रहे थे कि अगर 2024 के चुनाव में भाजपा जीत गई तो, हम आरक्षण को हटा देंगे। मेघवाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हमारे नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर जनता के बीच में पहुंचाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री लाल बनवारी लाल, पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता, मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, सहमीडिया प्रभारी शमशेर खरक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।