मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लड़कों में गन्नौर और लड़कियों में घड़वाल की टीम बनी विजेता

10:40 AM Apr 23, 2024 IST
गन्नौर में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम के साथ मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान। -हप्र

सोनीपत, 22 अप्रैल (हप्र)
गन्नौर के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में गन्नौर और लड़कियों के वर्ग में गांव घड़वाल की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में जिलेभर से चुनी गयी लड़कों की 12 व लड़कियों की 6 टीमों ने हिस्सा लिया और जीत हासिल करने को लेकर जमकर पसीना बहाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया। इससे पहले कादियान का आयोजकों ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोचक रहे। लड़कों के वर्ग में गन्नौर स्टेडियम की टीम ने खोखर अकेडमी सोनीपत को 25-22 अंक और लड़कियों के वर्ग में घड़वाल ने खानपुर की टीम को 18-15 अंकों से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कबड्डी एसोसिएशन सोनीपत चेयरमैन बलबीर सिंह पहल व महासचिव कुलदीप सिंह ने मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीमों से बेहतर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जायेगा, जो 4 व 5 मई को कैथल के ग्योंग में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में खेलेंगे। इस अवसर पर कोच सुरेंद्र दूहन, परमिंदर शर्मा, जिला पार्षद कविता शर्मा, सुनील पहल, अजय ठेकेदार, राजबीर रापड़िया, सुनील कोच, सागर शर्मा, नरेंद्र दहिया, अर्जुन अवार्डी संदीप नरवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement