For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गन्नौर हलका मेरा परिवार, उसकी सेवा करना मेरा फर्ज : देवेंद्र कादियान

10:40 AM Sep 17, 2024 IST
गन्नौर हलका मेरा परिवार  उसकी सेवा करना मेरा फर्ज   देवेंद्र कादियान
गन्नौर के गांव अगवानपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे देवेंद्र कादियान को बुके देकर स्वागत करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 16 सितंबर (हप्र)
देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर की 36 बिरादरी के आशीर्वाद से ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कदम रखा है। चुनाव में जीत दर्ज करके जनसेवा को बड़े स्तर पर करने की बड़ी योजनाएं बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्नौर मेरा परिवार है। परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
यह बात उन्होंने गांव अगवानपुर, डबरपुर, तेवड़ी, बजाना खुर्द, गुमड़ रोड व न्यू बसंत विहार गन्नौर में आयोजित जनसभाओं में कही। कादियान ने कहा कि हलके की जनता के प्यार व आशीर्वाद ने उन्हें और अधिक शक्ति प्रदान की है। लोगों के हितों की लड़ाई को वह किसी स्तर पर कमजोर नहीं पडऩे देंगे। नेताओं ने क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया है। क्षेत्र के विकास की अपेक्षा नेताओं ने अपना विकास करना या फिर परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि टिकट में उनके साथ धोखा और विश्वासघात किया गया है। गन्नौर हलके की जनता वोट की चोट से करारा सबक सिखाने को तैयार है। इस अवसर पर अगवानपुर से मंजीत सरपंच, अरविंद त्यागी, हरि शर्मा, मनोज खान, सोनू, विजय न्यू बसंत विहार से पवन मित्तल, राजकुमार बूरा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement