गन्नौर बस अड्डे को आधुनिक बनाया जाएगा : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 22 जनवरी (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर में आने वाले एक साल में कई विकास कार्य नजर आएंगे। उन्होंने घोषणा की कि गन्नौर बस अड्डे का नवीनीकरण किया जाएगा और इसे एक आधुनिक, सुविधाओं से लैस बस अड्डा बनाया जाएगा, जो हाईवे से सटा हुआ होगा। इसके साथ ही गन्नौर और राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का प्रयास किया जाएगा।
विधायक गांव अगवानपुर में विशेष ग्राम सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गन्नौर शहर में पीने के पानी की समस्या है, जिसे हल करने के लिए खुबडू झाल से पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे शहर को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
कादियान ने गन्नौर को बाईपास की आवश्यकता पर भी जोर दिया, यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय को उन्होंने विधानसभा में उठाया है और इसे जल्द हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने यह भी कहा कि गन्नौर के विकास के लिए जरूरी अन्य कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि जनता का विश्वास टूटने न पाए। इस अवसर पर गांव अगवानपुर पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 की तैयारी के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विधायक देवेंद्र कादियान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि डॉ. नीलम छिक्कारा, एसडीएम मनीष कुमार फोगाट और नायब तहसीलदार गजे सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और अधिकारियों ने उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन गौतम कुमार, पंचायती राज एसडीओ विपुल छौक्कर, कृषि विभाग अधिकारी डॉ. आनंद सिंह, एडीओ विनयकांत समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।