For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए : रीना सैनी

07:30 AM Jan 12, 2025 IST
खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए   रीना सैनी
बाबैन में महिलाओं की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण देती सरपंच रीना सैनी, सीडीपीओ निर्मला रानी व सुपरवाइजर पुष्पा देवी। -निस
Advertisement

बाबैन, 11 जनवरी (निस)
भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलों में भाग लेने वाली महिलाएं अन्य महिलाओं के मुकाबले न केवल मानसिक एवं बौद्धिक तौर पर ज्यादा स्वस्थ रहती है बल्कि वे मानसिक तनाव से भी दूर रहती हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं को खेलने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर रही हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अच्छी खिलाड़ी बन कर मानसिक तनाव से दूर रह सकें। महिलाओं को चाहिए कि वे खेलों को खेल की भावना से खेलें ताकि उनमें आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना ज्यादा पनप सके। महिला खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल में हार-जीत को ज्यादा महत्व न देकर खेल को जीतने की भावना से खेलें और यदि हार जाएं तो अगली बार जीतने का प्रयास करें। उपरोक्त शब्द रामसरन माजरा की सरपंच रीना सैनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रामसरन माजरा में महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला रानी के दिशानिर्देशन में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ निर्मला रानी ने की।
इस अवसर पर सुपरवाइजर पुष्पा देवी, रितू देवी, नेहा देवी, रविना,रानी, कुसुम, कपिल सैनी, बलविन्द्र सिंह, संतोष सैनी, डिम्पल सैनी, कमलेश, गीता रानी, नीलम कश्यप, सरोज शर्मा व अनेक महिलाए विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ब्लॉक बाबैन के अनेक गांवों की महिलाओं ने भाग लिया।
म्यूजिकल चेयर में रेखा रानी प्रथम, सोनिया द्वितीय व सविता तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में संतरा प्रथम, मेनका ने द्वितीय व ममतेस तृतीय स्थान पर रही। 100 मी. दौड़ में मीनाक्षी प्रथम, कुशम लता द्वितीय व सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में पायल प्रथम, तमन्ना द्वितीय व जश्नकौर तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में मन्नु प्रथम, प्रीति द्वितीय व मुस्कान स्थान पर
तृतीय रही। 5 किलोमीटर साइकिल रेस में रितू प्रथम, रीना द्वितीय व अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को सरपंच रीना सैनी, सीडीपीओ निर्मला रानी व सुपरवाइजर पुष्पा देवी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement