For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलों से होता है, जीवन का विकास : नागर

11:32 AM Apr 30, 2024 IST
खेलों से होता है  जीवन का विकास   नागर
बल्लभगढ़ में सोमवार को बास्केटबॉल एवं फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर का स्वागत करते आयोजक। - निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 29 अप्रैल (निस)
नवआरम्भ खेल अकादमी सेक्टर-77 ने सोमवार को द्वितीय बास्केटबॉल एवं फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने शिरकत की। विधायक नागर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग होना चाहिए। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और व्यक्ति का जीवन भी निखरता है।
एक खिलाड़ी का जीवन संयमित होता है और उसे जीवन में आने वाली चुनौतियों से भलीभांति निपटना आता है। राजेश नागर ने कहा कि खेलों के जरिए आप अपनी आजीविका भी कमा सकते हैं। आज हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए इनाम की राशियों और नौकरियों के सहारे अनेक खिलाड़ियों ने अपने परिवारों की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव किए हैं। नागर ने सभी भागीदारों और आयोजकों को भी सुंदर सफल आयोजन की बधाई दी।
इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का आयोजक जितेंद्र नागर आदि ने जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों एवं खेल अकादमियों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की। दो दिन चले इस टूर्नामेंट के विजेताओं को विधायक राजेश नागर ने इनाम और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर लोकेश गुलाटी, ऋषि पाल नागर, वेद प्रकाश यादव, राजबीर नागर, सुरेश गुलाटी, राजेश सहगल, करतार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement