मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घग्घर और यमुना के तटबंधों की मजबूती के नाम पर खेल : कुमारी सैलजा

03:39 PM Jun 17, 2025 IST
कुमारी सैलजा। -फाइल फोटो
चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार घोषणाओं के बाद केवल कागजों का पेट भरकर विकास के दावे कर रही है, पर हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। घग्घर नदी और यमुना के तटबंधों के नाम पर जेब भरी जा रही है, कही पर काम शुरू हुआ नहीं है और कही पर नाममात्र का काम किया गया है। आगामी 30 जून तक की समय सीमा में काम पूरा होने की कोई संभावना नहीं है। अगर बाढ़ के हालात पैदा होते हैं तो यही अधिकारी फर्जी बिल बनाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, न खाएंगे और न खाने देंगे की बात करने वाली भाजपा के राज में अधिकतर विभाग खाने में ही लगे हुए है, जिसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है। पिछले साल घग्घर नदी ने भारी तबाही मचाई थी औैर जान माल का नुकसान हुआ थ, सरकार को खुद भी काम की निगरानी रखनी चाहिए।

Advertisement

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बाढ़ बचाव कार्य और बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों की देखभाल पर सिंचाई विभाग और अन्य अधिकारी कर्मचारी फर्जी बिल बनाकर जेबे भरना शुरू कर देते हैं, अगर निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो सारा घोटाला सामने आ जाएगा।

 

Advertisement

 

 

Advertisement