पढ़ाई के साथ खेलों से होता है शारीरिक, मानसिक विकास
रादौर, 24 जनवरी (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव नागल, दोहली, कलेसरा, दौलतपुर, सीली खुर्द, घिलौर, घिलौर माजरी, खेड़की व बापा समेत कई गांवों का दौरार किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सरपंचों के आग्रह पर श्याम सिंह राणा ने गांवों में खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। हमारी सरकार ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, हरदीप सैनी, हैप्पी खेड़ी, ऋषि पाल सैनी, धनपत सैनी, सतीश सैनी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन विपिन काम्बोज, सुरेन्द्र चिम्मा, सतपाल मास्टर, दोहली के सरपंच रजनीश कुमार, कलेसरा के सरपंच कुलदीप सिंह, सिली खुर्द के सरपंच नरेन्द्र कुमार, घिलौर के सरपंच सतीश कुमार, पंच प्रवेश कुमार, शिव चरण, विजय पाल, रेणु, ओम पाल, ऋषि पाल, सतीश, रघुवीर सिंह, बलदेव व विजय पंडित उपस्थित रहे।