For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गंभीर ने कहा- जितना जोखिम, उतना फायदा

08:52 AM Oct 15, 2024 IST
गंभीर ने कहा  जितना जोखिम  उतना फायदा
Advertisement

बेंगलुरु, 14 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को यह स्पष्ट किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे, क्योंकि जितना अधिक जोखिम लिया जाएगा उतना ही फायदा भी होगा। भारत ने हाल में बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इसी तरह का रवैया अपनाया था। इस मैच में बारिश के कारण दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी, लेकिन भारत ने आखिर में सात विकेट से जीत दर्ज की थी।
गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैच की शृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उन पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है। अगर वह नैसर्गिक क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है। हम जितना अधिक जोखिम उतना फायदा का रवैया जारी रखेंगे।’
उन्होंने कहा, कोई ऐसा दिन भी होगा जब हमारी टीम 100 रन पर आउट हो जाए, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा। हम अपने खिलाड़ियों का जोखिम से भरी क्रिकेट खेलने के लिए समर्थन जारी रखेंगे। हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं तथा कैसी भी परिस्थिति हो परिणाम हासिल करना चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement