For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गलाडा ने दो अनधिकृत कॉलोनियों का ढांचा तोड़ा

06:59 AM Nov 29, 2024 IST
गलाडा ने दो अनधिकृत कॉलोनियों का ढांचा तोड़ा
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

लुधियाना, 28 नवंबर (निस)
गलाडा ने आज मेहरबान और कनीजा में दो अनधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई की। मुख्य प्रशासक गलाडा हरप्रीत सिंह ने अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत कहा कि अनधिकृत और अनियोजित निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानूनी मंजूरी और सरकारी नियमों का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनियों में सस्ते प्लॉट बेचने की आड़ में निर्दोष निवासियों को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया गया है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और गलाडा की प्रवर्तन टीम जिसमें जिला नगर योजनाकार (नियामक), सहायक नगर योजनाकार (नियामक), उपमंडल अभियंता, गलाडा, कनिष्ठ अभियंता (नियामक) पर आधारित एक दल ने आज तीन अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की । जिला के गांव मेहरबान और कनीजा में अवैध निर्माणधीन कालोनियों की सड़कें, रास्ते, स्ट्रीट लाइट, सीवेज मैनहोल और अन्य अवैध निर्माण और संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement