For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gal Gadot : ...जब वंडर वुमन पर टूटा था दुखों का पहाड़, गर्भावस्था के दौरान हुईं सर्जरी...किया ये बड़ा खुलासा

09:39 PM Dec 30, 2024 IST
gal gadot      जब वंडर वुमन पर टूटा था दुखों का पहाड़  गर्भावस्था के दौरान हुईं सर्जरी   किया ये बड़ा खुलासा
Advertisement

चंडीगढ़, 30 दिसंबर

Advertisement

'वंडर वुमन’ के किरदार से सभी के दिल में जगह बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें पता चला कि वह एक गंभीर बीमारी की चपेट में है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

मस्तिष्क में “बड़े” रक्त के थक्के बन गए थे
गैल गैडोट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी ओरी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि जब वह आठ महीने की गर्भवती थीं, तब उनके मस्तिष्क में “बड़े” रक्त के थक्के बन गए थे। इसके इलाज के लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई थी।

Advertisement

उन्होंने लिखा कि, “हफ्तों तक मुझे भयानक सिरदर्द सहना पड़ा। इस वजह से मुझे बिस्तर तक सीमित रहना पड़ा। आखिरकार मैंने एमआरआई करवाया, जिसने भयानक सच्चाई का खुलासा किया। एक पल में मेरे परिवार और मुझे सामना करना पड़ा कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है। इसी बीच गैडोट ने चौथी बेटी ओरी को जन्म दिया।

शरीर के प्रति सजग रहना जीवन रक्षक हो सकता है
इस यात्रा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। सबसे पहले अपने शरीर की बात सुनना और उस पर भरोसा करना जरूरी है। दर्द, बेचैनी या यहां तक कि सूक्ष्म परिवर्तन भी अक्सर गहरे अर्थ रखते हैं। अपने शरीर के प्रति सजग रहना जीवन रक्षक हो सकता है। पोस्ट खत्म करते हुए लिखा, इसकी जल्दी पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका इलाज संभव है।

Advertisement
Tags :
Advertisement