For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गगन खुराना (शंटी) बने प्रधान

07:56 AM Dec 22, 2023 IST
गगन खुराना  शंटी  बने प्रधान
राजपुरा में बृहस्पतिवार को विधायका नीना मित्तल से मुलाकात करते नव नियुक्त प्रधान गगन खुराना व अन्य जायंट्स सदस्य। -निस
Advertisement

राजपुरा (निस)

Advertisement

जायंट्स ग्रुप आफ राजपुरा के वर्ष 2024 के लिये करवाये गये चुनाव में गगन खुराना (शंटी) को प्रधान घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी के पास सिर्फ गगन खुराना का ही नाम आया था। वहां मौजूद सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर गगन खुराना को बधाई दी। इसके बाद गगन ने विधायका नीना मित्तल से भी मुलाकात की। इसके साथ ही यूनिट डायरेक्टर के तौर पर रमेश पाहवा व फैडरेशन अफसर के तौर पर बलदेव कश्यप के नामों की घोषणा की गई है। इस मौके पर गगन खुराना ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रजेश आनंद, जतिंदर नार्टी, रमेश पाहवा, अनिल असीजा, नरेश अहुजा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement