विज्ञान प्रतियोगिताओं में गगन और सानिया ने मारी बाजी
कैथल (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेंडर कीमा में विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह राजकीय पॉलीटैक्निक संस्थान चीका से भौतिक प्राध्यापक रामपाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यकलापों के माध्यम से विज्ञान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थिओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों को सौर प्रकाश से बिजली बनाने और उसके उपयोग के बारे में विधि विस्तार से बताई गई। विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पहली प्रतियोगिता में गगन ने प्रथम स्थान, अनिता ने दूसरा तथा अमनदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी प्रतियोगिता में सानिया ने प्रथम स्थान, आरती ने दूसरा तथा राशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यापक सतीश कुमार, सुभाष चंद, नरेश कुमार तथा सोनू आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।