मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

3148 करोड़ की दो परियोजनाएं गडकरी 11 को करेंगे उद्घाटन

12:55 PM Jul 08, 2022 IST

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-बड़ोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम-सोहना रोड का उद्घाटन 11 जुलाई को करेंगे। 24 किलोमीटर लंबी रोड के निर्माण पर 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसका 6 किलोमीटर का हिस्सा एलीवेडिट है जबकि शेष रूट पर 6 फ्लाईओवर, एक अंडरपास व कम उंचाई वाला पास-वे बनाया गया है। नितिन गडकरी गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्पोटर्स काम्प्लेक्स से नेशनल हाईवे की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें दूसरी परियोजना रेवाड़ी-अटेली एक्सप्रेस-वे की है। गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो पैकेज में किया गया है। पहले पैकेज का निर्माण गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर तक किया गया है। इसके निर्माण पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। गांव इस्लामपुर के छोटे वाहनों के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए कम ऊंचाई वाला पास-वे बनाया गया है। जबकि नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक को निर्बाध पार करने के लिए अंडरपास बनाया गया है। इसके बाद टीकरी गांव से बादशाहपुर के बाहरी छोर तक साढ़े छह किलोमीटर लंबा यह मार्ग एलीवेटिड है। दूसरा पैकेज भोंडसी से सोहना के दमदमा रोड तक बना है। गांव भोंडसी में यह एक्सप्रेस-वे एलीवेटिड है लेकिन आबादी के बाद पहला फ्लाईओवर रिठौज चौक बनाया गया है। इसके बाद सोहना तक चार और फ्लाईओवर बनाए गए हैं। गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे दिल्ली-बड़ोदरा सुपर एक्सप्रेस-वे का हिस्सा है और इसका निर्माण नेशनल हाईवे 248 ए को विकसित करके किया गया है। परियोजना का दूसरा पैकेज करीब चार महीने से चालू है लेकिन पैकेज एक का निर्माण करने वाली कंपनी की लेट लतीफी के कारण एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अपेक्षाकृत अधिक देरी हुई। गौरतलब है कि पहले पैकेज पर पिलर नंबर 10-11 के बीच डाला गया स्पैन 22 अगस्त 2020 की रात को अचानक गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इसके बाद एक महीने से काम बंद था। राव इंद्रजीत सिंह के अनुसार गडकरी 11 जुलाई को ही रेवाड़ी-अटेली मंडी पैकेज एक का भी शुभारंभ करेंगे।  जिस पर 1148 करोड़ की लागत आई है। 30 किलोमीटर लंबा यह हाईवे रेवाड़ी-अटेली के यातायात को सुगम बना देगा।

Advertisement

”नई परियोजनाओं की शुरूआत होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी तथा वाहन चालकों का सफर सुगम होगा। लोगों की मांग पर डिजाइन में बदलाव और कोरोना के कारण एक्सप्रेस-वे के निर्माण में देरी हुई है। केंद्र की ओर से प्रदेश के लोगों को ये दोनों बड़ी सौगात हैं।”

-राव इंद्रजीत, केंद्रीय राज्यमंत्री

Advertisement
Tags :
उद्घाटनकरेंगेगडकरीपरियोजनाएं