गडकरी ने बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी हटाने का किया आग्रह
07:48 AM Aug 01, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जीवन एवं चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी हटाने का अनुरोध किया है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में गडकरी ने नागपुर के बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को उठाया है। ज्ञापन का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा, ‘जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है। कर्मचारी संघ का मानना है कि जो व्यक्ति परिवार को सुरक्षा देने के लिए जीवन में जोखिम को ‘कवर’ करता है, उससे प्रीमियम पर कर नहीं लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इसी प्रकार चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी इस व्यवसाय के विकास में
बाधक है।’
Advertisement
Advertisement