For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गडकरी को मिला था PM पद के लिए समर्थन का आफर, जाने क्या दिया जवाब

10:36 AM Sep 15, 2024 IST
गडकरी को मिला था pm पद के लिए समर्थन का आफर  जाने क्या दिया जवाब
नितिन गडकरी की फाइल फोटो।
Advertisement

नागपुर, 15 सितंबर (भाषा)

Advertisement

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार एक नेता ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर उन्हें समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि उनकी ऐसी कोई लालसा नहीं है।

यहां एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में गडकरी ने कहा, ‘मुझे एक घटना याद है- मैं किसी का नाम नहीं लूंगा... उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे।'

Advertisement

हालांकि नितिन गडकरी ने यह नहीं बताया कि यह वाकया कब का है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘लेकिन, मैंने पूछा कि आपको मेरा समर्थन क्यों करना चाहिए और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए? प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने मान्यता और अपने संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा क्योंकि मेरा दृढ़ निश्चिय मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।'

अपने भाषण में, गडकरी ने पत्रकारिता और राजनीति दोनों में नैतिकता के महत्व को जोर दिया। गडकरी ने समारोह में चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 2023-24 के अनिलकुमार पुरस्कार से सम्मानित किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement