गधौली सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार, लोगों को मिलेगा लाभ : मदन चौहान
यमुनानगर, 21 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम द्वारा गधौली में तेजली खेल परिसर के पास 2.47 करोड़ की लागत से भव्य सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो गया है। सामुदायिक केंद्र बनने से गधौली के अलावा आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। सामुदायिक केंद्र में बड़े हॉल के साथ पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिंग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक केंद्र की सौगात मिलने से अब लोग यहां पर शादी समारोह, सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। गेस्ट रूम में जहां दूल्हा-दुल्हन आराम कर सकेंगे, वहीं ड्रेसिंग रूम में ड्रेस बदल सकेंगे। इसके अलावा एमसी रूम में संबंधित वार्ड का पार्षद क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन सकेंगे।
निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गधौली व बाड़ी माजरा में सामुदायिक केंद्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। गधौली में सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो गया है, जबकि बाड़ी माजरा में बनाये जा रहे सामुदायिक केंद्र का कार्य अंतिम चरण में है।
15 अप्रैल, 2022 को गधौली सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया गया था। इसके बाद इसका निर्माण शुरू कराया गया। सामुदायिक केंद्र में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने खुद इसका कई बार निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। सामुदायिक केंद्र में पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिंग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था है। गधौली में सामुदायिक केंद्र बनने से आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसमें अपनी बेटियों की शादी कर सकेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के लोग धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे।
सामुदायिक केंद्र का लाभ वार्ड के गधौली के अलावा तेजली, मायापुरी, मधुर कॉलोनी, चिट्टा मंदिर, हनुमान काॅलोनी, सुंदर विहार के लोगों को भी होगा। सामुदायिक केंद्र में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए बड़ा हाल है। शादी करने की भी पूरी व्यवस्था है। दूल्हा व दुल्हन को कपड़े बदलने के लिए सुविधाओं से लैस रूम है। खाना बनाने के लिए बड़ी रसोई है।
बाड़ी माजरा का सामुदायिक केंद्र भी जल्द होगा तैयार
निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि निगम के वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा में जोहड़ के पास खाली पड़ी जमीन में 247.51 लाख की लागत से बनाये जा रहे सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी अंतिम चरण में है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। इस सामुदायिक केंद्र में भी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए बड़ा हाल होगा। वहीं, शादी करने की भी पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिंग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग शौचालयों की व्यवस्था होगी।