For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव नहराना में देदा पीर मेले में उमड़े गडरिया लुहार

10:24 AM Apr 29, 2025 IST
गांव नहराना में देदा पीर मेले में उमड़े गडरिया लुहार
सिरसा जिले के गांव नहराना में देदा पीर मेले में उमड़े गडरिया लुहार।-निस
Advertisement

ऐलनाबाद (निस)

Advertisement

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नहराना सैकड़ों वर्षों से गडरिया लोहारों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां पर गडरिया लोहारों के उत्तरी भारत का सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया गया। मेले में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत अन्य प्रदेशों के लुहार जाति के लोग पहुुंचे। उन्होंने गांव में बने मंदिर देदा पीर लुहार खेमा समाधि स्थल पर माथा टेक कर सुख-शांति की कामना की। मेले को लेकर देदा पीर लुहार खेमा समाधि स्थल सेवादार समिति ने सभी प्रकार की व्यवस्था की गई । गौरतलब है गांव नहराना में बने प्राचीन देदा पीर मंदिर में हर वर्ष 27 अप्रैल रात्रि को मेला का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दूर दराज से लुहार जाति के लोग माथा टेकने के लिए आते हैं। और प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। रात्रि जागरण किया जाता है। भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण परम्परागत नृत्य और कुश्ती दंगल होता है, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग पहुंचते हैं। समिति के प्रधान सुनील बैनीवाल ने बताया कि यहां पर हर वर्ष मेला आयोजित किया जाता है। समिति द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement