For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

G7 Summit : ट्रंप के जी7 से जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष- ‘स्वयंभू विश्वगुरु' की गले मिलने वाली कूटनीति को लगा झटका 

09:05 PM Jun 17, 2025 IST
g7 summit   ट्रंप के जी7 से जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष  ‘स्वयंभू विश्वगुरु  की गले मिलने वाली कूटनीति को लगा झटका 
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 17 जून (भाषा)
G7 Summit : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले रवाना होने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह ‘‘स्वयंभू विश्वगुरु'' की ‘‘हग्लोमेसी'' (गले मिलने वाली कूटनीति) के लिए झटका'' है।

Advertisement

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अमेरिका के इस रवैये पर चुप क्यों हैं? रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आठ अन्य देशों के साथ जी7 संपर्क बैठक शुरू होने से एक दिन पहले जी7 शिखर सम्मेलन छोड़ दिया है। इस सम्मेलन में भारत भी शामिल है। स्वयंभू विश्वगुरु की ‘गले मिलने की कूटनीति' के लिए यह एक झटका है।

कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय या द्विपक्षीय कार्यक्रमों में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान उनसे गले मिलने को लेकर कटाक्ष करती रही है और इसके लिए ‘हग्लोमेसी' शब्द का इस्तेमाल करती रही है। एक अन्य पोस्ट में कहा कि अब प्रधानमंत्री के लिए ढोल पीटने वाले और भाजपा की ट्रोल आर्मी के लिए इसे नकारना संभव नहीं रह गया है।

Advertisement

जिस व्यक्ति के भड़काऊ, उकसावे भरे, और आपत्तिजनक बयानों का सीधा संबंध पहलगाम आतंकी हमलों से था, वह अब आधिकारिक रूप से वॉशिंगटन डीसी में मौजूद है। उन्होंने सवाल किया कि अब फिर से वही सवाल दोहराने की जरूरत है, जो हमने पहले भी उठाया था, आखिर अमेरिका क्या करना चाह रहा है, जो आसिम मुनीर को इस तरह से अपने यहां बुला रहा है? प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पाकिस्तान को लेकर अमेरिका के बेहद आपत्तिजनक रवैए पर अब तक चुप क्यों हैं?

Advertisement
Tags :
Advertisement