For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

G-7 Summit 2025 : विदेशी धरती पर भारत की गूंज, जी-7 सम्मेलन के लिए आज कनाडा पहुंचेंगे PM मोदी, साइप्रस से हुए रवाना

07:03 PM Jun 16, 2025 IST
g 7 summit 2025   विदेशी धरती पर भारत की गूंज  जी 7 सम्मेलन के लिए आज कनाडा पहुंचेंगे pm मोदी  साइप्रस से हुए रवाना
Advertisement

योषिता सिंह/कैलगरी, 16 जून (भाषा)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत रात को कैलगरी पहुंचेंगे, जहां वह कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह एक दशक में उनकी पहली कनाडा यात्रा होगी। कनाडा में 16-17 जून को होने वाली कनैनिस्किस सभा जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी है।

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा था कि शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम-संबंधी मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

जी7 शिखर सम्मेलन भू-राजनीतिक तनावों के बीच हो रहा है, जिसमें ईरान और इजराइल के बीच हमलों के मद्देनजर पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों से शुरू हुआ व्यापार युद्ध भी शामिल है। ‘ग्रुप ऑफ सेवन' (जी7) दुनिया की 7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं - फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा तथा यूरोपीय संघ का एक अनौपचारिक समूह है। इसके सदस्य वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हर साल मिलते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement