वित्त वर्ष 2024-25 गुरुग्राम नगर निगम में जमा हुुआ 240 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स
गुरुग्राम, 31 मार्च (हप्र)
वित्त वर्ष 2024-25 में नगर निगम गुरुग्राम में 240 करोड़ रुपए की राशि प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा हुई है। गुरुग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों ने एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डेटा को सेल्फ सर्टिफाइड करके अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया। यह आंकड़ा 31 मार्च को शाम 5 बजे तक का है।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सहायता के लिए उनकी रिहायशी कॉलोनियों, सेक्टर तथा सोसायटियों में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स डेटा सुधार, स्वयं-सत्यापन तथा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा देने के उद्देश्य से विशेष कैंप भी लगातार आयोजित किए गए। प्रॉपर्टी मालिकों ने इन कैंपों के माध्यम से दी गई सुविधा का लाभ उठाया। इसके साथ ही निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा समय-समय पर टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को जारी किए गए दिशा-निर्देश भी प्रॉपर्टी टैक्स राशि में बढ़ोतरी के लिए मददगार साबित हुए।
आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 के तहत नगर निगम सीमा में स्थित सभी प्रकार के रिहायशी, वाणिज्यिक, औद्योगिक, संस्थागत भवनों तथा खाली प्लाटों का प्रतिवर्ष प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना अनिवार्य है। प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारण प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक का किया जाता है, जिसका भुगतान प्रतिवर्ष 31 मार्च तक करना होता है। समय पर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने की सूरत में 18 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगाया जाता है।
प्लास्टिक निर्माण फैक्टरी पर छापा : नगर निगम गुरुग्राम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने सोमवार को भीम कॉलोनी सराय अलावर्दी क्षेत्र में एक प्लास्टिक निर्माण फैक्टरी पर छापा मारकर 7300 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया तथा संबंधित पर 7 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।