मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर भिवानी में किया रोष प्रदर्शन

08:07 AM Jul 17, 2023 IST
भिवानी में प्रदर्शन करते चमार समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 जुलाई (हप्र)
मांगों को लेकर चमार समाज सड़कों पर उतरकर विरोध जताते हुए लघु सचिवालय पहुंचा। उन्होंने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिसका नेतृत्व कमेटी के सदस्य सुनीता गोलपुरिया, दिलबाग श्यामपुरा महेंद्रगढ़, धर्मेंद्र दहिया पानीपत कर रहे थे। इससे पहले स्थानीय टिबड़ेवाल सभागार भिवानी में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में चमार समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चमार सम्मेलन में शिरकत की। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि चमार रेजिमेंट की बहाली, 85 वां सविधान संशोधन लागू करने, बैकलॉग पूरा करने, नीजि क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, रोस्टर सिस्टम को लागू करने व पदोन्नति में आरक्षण की मांग की गई। उन्होंने संयुक्त बयान में बताया कि भिवानी में आयोजित चमार महासम्मेलन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है जो समाज द्वारा समाज के लिए आयोजित किया गया है। चमार महासम्मेलन में सर्वसहमति से आगामी कार्यक्रम की घोषणा की गई जिसमें 13 अगस्त को महेंद्रगढ में व 20 अगस्त को चरखी दादरी में जिला स्तरीय चमार सम्मेलन होगा तथा 1 अक्तुबर से भिवानी सेचमार जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जोकि पूरे प्रदेश में जनजागृति अभियान चलाएगी व 12 नवंबर को जींद में चमार महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से लाखों की संख्या में चमार समाज के लोग भाग लेंगे।
महासम्मेलन को सुंदरलाल जोरसिया महेंद्रगढ़, रामकरण भट्टी पानीपत, एस एस गोलपुरिया भिवानी, सूबेदार रामनारायण चरखी दादरी, सतवीर सिंह मेहरा हांसी, एडवोकेट कश्मीर सिंह भिवानी, राजेंद्र जोगपाल भिवानी, परमहंस चोपड़ा भिवानी, कृष्ण कलानौर आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्रदर्शन,भिवानीमांगों
Advertisement