For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी से निकाले कर्मियों को वापस न लेने पर रोष

08:00 AM Sep 08, 2021 IST
नौकरी से निकाले कर्मियों को वापस न लेने पर रोष
Advertisement

पंचकूला, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के आदेशों के बावजूद विभिन्न आईटीआई से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है। इससे हटाये गये कर्मचारियों में भारी रोष है। यह जानकारी देते हुए यूनियन की प्रधान अनीता व महासचिव सरवर ने बताया कि 9 जून को मंत्री की अध्यक्षता में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, महानिदेशक व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधमंडल की बैठक सचिवालय चंडीगढ़ में हुई थी। बैठक में आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन कम देने, ईएसआई व ईपीएफ में घपले की जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद मंत्री ने जहां दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए वहीं बदले की भावना से हटाए गए सभी ठेका कर्मचारियों को जांच के उपरांत तुरन्त ड्यूटी पर वापस लेने के निर्देश दिए थे। जांच में नौकरी से निकाले गए कर्मचारी निर्दोष पाए गए और उन्हें नौकरी में वापस लेने को कहा गया। लेकिन संयुक्त निदेशक द्वारा नौकरी से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने के दिए आदेशों को प्रिंसिपलों ने मानने से इंकार कर दिया है।

क्या कहते हैं मंत्री : इस बारे में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हटाये गये कर्मचारियों को तुरंत डयूटी पर लेने के निर्देश संयुक्त निदेशक को दिये गये हैं। इन कर्मचारियों को जल्द ज्वाइन कराने को कहा गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement