थोक सब्जी मंडी से शिफ्ट करने पर फड़ी वालों में रोष
राजपुरा, 7 अगस्त (निस)
थोक सब्जी मंडी में पिछले कई वर्षों से फड़ों पर बैठ कर रिटेल का कार्य कर रहे लोगों को वहां से हटा कर अलग जगह बिठाने के मार्केट कमेटी के फैसले से नाराज फड़ीवालों ने विरोध कर काम करना बंद कर दिया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर थोक सब्जी के प्रधान यश चावला ने बताया कि पिछले 15-20 सालों से फड़ी वाले थोक सब्जी मंडी में बैठ कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, पर मार्केट कमेटी की ओर से अचानक एक अगस्त को फड़ी वालों को यहां से हटा दिया गया और थोक सब्जी मंडी के साथ खाली जगह पर फड़ी लगाने के लिये कहा गया है, जहां पर शैड आदि नहीं और न ही बिजली, पानी व सफाई आदि का प्रबंध है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी फड़ी वालों को अगर अलग जगह पर बिठाना चाहती है तो पहले वहां पर जरूरी सुविधायें उपलब्ध करवाये तब तक इन्हें पहले वाली जगह पर बैठ कर कार्य करने की इजाजत दी जाये। इस मौके पर रेहड़ी फड़ी एसोसिएशन के प्रधान रमेश बबला ने भी कहा कि इस फैसले ने फड़ी वालों को भूखा मरने के लिये मजबूर कर दिया है। उन्होंने विधायक नीना मित्तल से अपील करते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हम लोगों को रोजगार देगे, किसी का रोजगार छीनेंगे नहीं। पर इस समय गरीब लोगों से रोजगार छीना जा रहा है।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव अश्विनी महता ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में रिटेल का कार्य नहीं किया जा सकता, इसके इलावा कुछ शिकायतेंं भी उच्चाधिकारियों के पास पहुंची हैं। इसके बाद थोक सब्जी मंडी में खाली पडी जगह पर फड़ी वालों को जगह देकर बसाया जा रहा है। वहां पर उनकी मांग पर जगह अब 12 फुट बाई 12 फुट की जगह देने का फैसला हो गया है, शैड आदि जरूरी सुविधायें नहीं होने के जवाब में उन्होने कहा कि सफाई आदि करवा दी गई है, आने वाले समय मेें शैड भी बना दिया जायेगा, वर्षा व धूप आदि में वह तरपाल आदि लगा कर बैठ सकते हैं।