4 महीने से वेतन न मिलने से कच्चे कर्मियों में रोष
पिंजौर, 1 सितंबर (निस)
पब्लिक हेल्थ विभाग सब डिवीजन कालका व पिंजौर के विभिन्न बूस्टिंग स्टेशनों, ट्यूबवेलों पर कार्यरत 250 से अधिक कच्चे कर्मियों को गत 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है जिससे युवा कर्मियों में भारी रोष है। अपनी समस्या के समाधान के लिए कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिवालिक विकास मंच प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल को ज्ञापन सौंपा।
विजय बंसल ने अधिकारियों से तुंरत कर्मियों का वेतन रिलीज करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार बेरोजगार युवाओं का आर्थिक शोषण न करे।
बंसल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कर्मियों को रेगुलर बेसिस पर हर महीने टाइम पर वेतन देने के लिए मांग की।
उन्होंने पत्र में लिखा कि कर्मियों को केवल 9 हजार रुपए प्रति माह दिए जाते हैं जबकि डीसी रेट 17 हजार है।