For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठता सूची में शामिल न करने से प्राध्यापकों में रोष

01:09 PM Aug 06, 2022 IST
वरिष्ठता सूची में शामिल न करने से प्राध्यापकों में रोष
Advertisement

पंचकूला (हप्र) : हरियाणा के कालेजों में वर्ष 1996 में नियमित हुए प्राध्यापकों को वरिष्ठता सूची में शामिल न किए जाने से प्राध्यापकों में रोष है। प्राध्यापकों की प्रदेश सरकार से मांग है कि उन्हें शीघ्र ही वरिष्ठता सूची में शामिल कर उनकी मांग पूरी की जाए। जानकारी के मुताबिक गत 2 अगस्त को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक जनवरी 1996 में नियमित हुए प्राध्यापकों को वरिष्ठता सूची मेंं शामिल नहीं किया गया है। हालांकि इस बार महाविद्यालयों के माध्यम से सरकार को कई बार मांग पत्र भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे प्राध्यापकों में गहरा रोष है। कई प्राध्यापकों ने बताया कि उनकी 30 -30 साल की नौकरी हो गई , बावजूद इसके उन्हें अभी तक वरिष्ठता सूची में नहीं डाला गया जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने पेश आ रही समस्या का शीघ हल करवाने के लिए सरकार से मांग की है ताकि दिक्कत का समाधान हो सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement