For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम, डिप्टी सीएम की घोषणाओं पर अमल नहीं होने से नंबरदारों में रोष

12:36 PM Jun 21, 2023 IST
सीएम  डिप्टी सीएम की घोषणाओं पर अमल नहीं होने से नंबरदारों में रोष
Advertisement

रेवाड़ी, 20 जून (हप्र)

जिला नंबरदार एसोसिएशन ने जिला अध्यक्ष उदयराज राव के नेतृत्व में सोमवार को तहसीलदार को सीएम व डिप्टी सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसील प्रधान जसवंत सिंह व प्रेस सचिव जोगेंद्र राव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के नंबरदारों को ग्रामीण विकास की सरकार की संज्ञा दी थी और उन्हें सरकार की आंख, कान व नाक बताया था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नंबरदारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वर्ष 2021 में नंबरदारों के पदों का खत्म नहीं करने की घोषणा की थी। उन्होंने नंबरदारों को ग्रामीण विकास के कार्यों की निगरानी में सहयोग लेने की घोषणा की थी, लेकिन उनके द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ, जिससे नंबरदारों में भारी रोष है। उन्होंने नंबरदारों को आयुष्मान योजना को लाभ देने, नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक हटाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, रमेशचंद, विनोद, महीपाल मसानी, लालाराम, अनंतपाल हांसाका, धर्मसिंह लोधाना, ओमप्रकाश गुलाबपुरा, रूपचंद लिसाना, दयानंद गुजरीवास, मोतीलाल ततारपुर आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×