मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जान गंवाने वाले दंपति का अंतिम संस्कार

07:56 AM Dec 23, 2024 IST
सड़क हादसे में मृतक अजय कुमार व रितू यादव। -फाइल फोटो

मंडी अटेली, 22 दिसंबर (निस)
अटेली खंड के गांव मिर्जापुर-बाछौद निवासी कलानौर के बीडीपीओ करतार सिंह के पुत्र व पुत्र वधु की बीकानेर के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इसी सड़क दुर्घटना में कार में सवार गांव के ही एक अन्य दंपति भी घायल हो गये थे। मृतक दंपति में पति हरियाणा पुलिस में गुरुग्राम तथा उसकी पत्नी गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। गुरुग्राम से आई हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी ने कांस्टेबल को मातमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी। वहीं पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है, दंपति का एक 5 साल का बेटा जियांश है। जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर-बाछौद निवासी कलानौर के बीडीपीओ करतार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और 28 वर्षीय पत्नी रितू यादव की बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव के दो दंपति जोड़े बीकानेर घूमने के लिए गये थे, हादसे में दूसरे दंपति अभिषेक व नचिता को भी गंभीर चोटें आई हैं।

Advertisement

Advertisement