पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि में जल्द शुरू होगी पूर्णकालिक पीएचडी
रोहतक, 21 मार्च (हप्र)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सुश्रुत ऑडिटोरियम में शुक्रवार को तीसरी रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के निदेशक डाॅ. नवीन शर्मा, यूएचएस के कुलपति डाॅ.एचके अग्रवाल, निदेशक डाॅ.एसके सिंघल, डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी, डीन डाॅ. कुलदीप लालर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने दीप प्रज्वलित करके किया। मंच का संचालन डाॅ. मंजूनाथ, डाॅ. उर्मिल चावला, डाॅ. वरुण अरोड़ा, डाॅ. उमेश यादव, डाॅ. हरनीत सिंह व डाॅ. प्रीति ने किया।
इस अवसर पर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि मरीजों के हित में अधिक से अधिक रिसर्च करने पर जोर दिया जाए, ऐसे में पीजी के साथ यूजी छात्रों को भी नये-नये रिसर्च प्रोजेक्ट खोजने चाहिए। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि अगले वर्ष तक संबंधित कॉलेजों को संकाय इंट्राम्यूरल अनुदान की भी शुरुआत की जाएगी। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में बहुत जल्द पूर्णकालिक पीएचडी कार्यक्रम की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक वही होता है तो खुद को नवीनतम तकनीक से अपडेट रखता है। उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि संस्थान में मरीजों के हित में अधिक से अधिक रिसर्च पर कार्य हो।
डाॅ. पुष्पा दहिया ने बताया कि आज करीब 765 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। डॉ ध्रुव चौधरी ने बताया कि करीब 240 प्रतिभागियों न अपने रिसर्च पोस्टर प्रस्तुत किए हैं वहीं 40 प्रतिभागियों ने ओरल पेपर प्रस्तुत किए हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के निदेशक डाॅ. नवीन शर्मा ने भारत में एक स्वास्थ्य पहल पर व्याख्यान देते हुए बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे आईसीएमआर के साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. धू्रव चौधरी, डीन डाॅ. कुलदीप लालर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल, ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डाॅ. पुष्पा दहिया, प्राचार्य डाॅ. संजय तिवारी, डॉ. वरूण अरोड़ा, डॉ. उमेश यादव, डॉ. मंजूनाथ, डॉ. हरनीत सिंह सहित सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित थे।