मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राथमिकता पर पूरा कर रहे हर वादा : अमन अरोड़ा

06:50 AM Aug 27, 2024 IST
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सोमवार को संगरूर के गांव तुंगान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करते हुए।-निस

संगरूर, 26 अगस्त (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज गांव तुंगान में पंजाब सरकार द्वारा लगभग 28 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जाने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसके तहत जिला संगरूर में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परियोजनाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि तुंगान में बनने वाला यह हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोगों से किया गया हर वादा प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के पूर्ण और स्थायी समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अमन अरोड़ा ने कहा कि कुछ माह पहले चुनाव प्रचार के कारण कुछ समय के लिए विकास कार्यों में रुकावट आयी थी, लेकिन उसके बाद विकास कार्य और भी तेज गति से किये जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement