कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर सम्मानित
सिरसा (निस) :
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्र शेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले आयुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयुक्त चंद्रशेखर ने आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। समारोह में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त अनीश यादव ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य व लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कोरोना योद्धाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकड़ियों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी की टुकड़ी प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काऊट की (प्रजातंत्र के प्रहरी) टुकड़ी द्वितीय तथा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गर्ल्स गाईड टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। परेड में विजेता टुकड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का बैंड भी शामिल रहा।