मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाईड्रो पावर प्रोजेक्टों के खिलाफ खोला मोर्चा

01:22 PM Jul 06, 2022 IST

शिमला, 5 जुलाई (निस)

Advertisement

हिम लोक जागृति मंच ने किन्नौर जिला में बन रहे हाईड्रो पावर प्रोजेक्टों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंच के अध्यक्ष जिया लाल नेगी व सदस्य भगत सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर में पनबिजली प्रोजेक्टों से हो रहे नुकसान को न रोकने की स्थिति में जिला के लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिया लाल नेगी व भगत सिंह ने कहा कि बीते दिनों हुए लोकसभा उपचुनाव में भी जंगी थोपन में बन रहे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा कि पनबिजली परियोजनाओं से जिला में हो रहे नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेजे गए हैं, मगर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हिम लोक जागृति मंच वर्ष 2009 से निरंतर सरकार से बात कर रही है। मगर सरकार ने आज तक कोई काम नहीं किया है। अभी तक किन्नौर जिला में लगभग 27 पावर प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं। इन प्रोजेक्टों के लिए बनी सुरंगों ने किन्नौर को खोखला कर दिया है। यदि इसका विरोध नहीं किया गया तो आने वाले 20 साल बाद किन्नौर का नामोनिशान खत्म हो जाएगा तथा किन्नौर के रीति रिवाज, परंपरा सब खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निदेशालय की ओर से आयोजित जन परामर्श नहीं बल्कि एक मजाक है। जन परामर्श में स्थानीय लोगों का कोई परामर्श नहीं है। उन्होंने कहा कि शिमला में जन परामर्श का आयोजन करना महज एक ढोंग है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
खिलाफ’प्रोजेक्टोंमोर्चाहाईड्रो