आज से चारों ब्लाॅकों में लगेंगे समाधान शिविर
पंचकूला, 21 अक्तूबर (हप्र)
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला की अध्यक्षता में डीडीपीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की हुई। बैठक में सिंगला ने समाधान शिविर लगाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनसेवा से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान करने को लेकर जिला के चारों ब्लाॅकों में 22 अक्तूबर से प्रातः 9 से 11 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय पर अगले एक महीने तक समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस को आयोजन किया जाएगा।
राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार् यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर जिला
के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का शीघ्र और मौके पर समाधान के लिए ये शिविर आयोजित किए जाऐंगे। इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, परियोजना अधिकारी चिराग मेहरा
तथा कर्मचारी मौजूद रहे।