मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आज से जुलाना बस स्टैंड पर ही मिलेंगे रोडवेज के हैप्पी कार्ड

10:14 AM Aug 03, 2024 IST
जुलाना कस्बे के नये बस स्टैंड पर शुक्रवार को हैप्पी कार्डों की छंटनी करते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 2 अगस्त(हप्र)
जुलाना कस्बे के नए बस स्टैंड पर क्षेत्रभर के करीब दो दर्जन गावों के लाभपात्रों को रोडवेज के हैप्पी कार्ड शनिवार से मिलने शुरू हो जाएंगे। हैप्पी कार्ड इंजार्च जितेंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज विभाग द्वारा जुलाना के बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड भेज दिए गए हैं। शनिवार सुबह 9 बजे से हैप्पी कार्ड वितरण का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि जुलाना के नये बस स्टैंड पर जुलाना, शादीपुर, पौली, किलाजफरगढ़, हथवाला, ब्राह्मणवास, देवरड़, कमाच खेड़ा, देशखेड़ा, मालवी, करेला, झमोला, गढ़वाली, बख्ता खेड़ा, खरेंटी, जैजैवंती, बुढ़ाखेड़ा लाठर, अकालगढ़, सिरसा खेड़ी लजवाना कलां, लजवाना खुर्द, गतौली, करसोला व राजगढ़ गांवों के लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे।
काबिलेजिक्र है कि पहले जहां जींद जिला मुख्यालय पर स्थित नये बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड दिए जाते थे वहीं, अब जुलाना में ही लोगों को कार्ड मिलेंगे। जिससे लोगों के जींद जाने के चक्कर और लंबी कतारों से निजात मिलेगी। यदि ओटीपी से संबंधित कोई समस्या आती है तो उसका भी कर्मचारी मौके पर ही समाधान करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement