मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाघ के पैरों के निशान से लेकर तारों को निहारने तक का रोमांचक अनुभव

04:17 AM Mar 23, 2025 IST
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करते रोहतक स्थित किंग्स कॉलेज इंडिया के विद्यार्थी। -हप्र

रोहतक, 22 मार्च (हप्र)
रोहतक स्थित किंग्स कॉलेज इंडिया के 5वीं और 6वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का तीन दिवसीय भ्रमण किया। विद्यार्थियों के लिए यह यात्रा काफी रोमांचक रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने बाघ के पैरों के निशान से लेकर तारों को निहारने तक का रोमांचकारी अनुभव किया। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की तीन दिवसीय यात्रा किंग्स कॉलेज इंडिया स्कूल की विशेषज्ञ शिक्षका एन और रूबी के नेतृत्व में की गई। शिक्षका एन और रूबी ने बताया कि रोमांच की शुरुआत एक विशेषज्ञ प्रकृतिवादी गाइड के नेतृत्व में हुई। विद्यार्थियों ने कॉर्बेट पारिस्थितिकी तंत्र के विविध वनस्पतियों और जीवों की खोज की।
उन्होंने क्षेत्र के पारिस्थितिक महत्व और वन्यजीव संरक्षण की तत्काल आवश्यकता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। इस समृद्ध अनुभव ने विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति गहरी समझ और सम्मान को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि यात्रा का एक मुख्य आकर्षण ‘एचएबी हेल्टर स्केल्टर-मिनी ओलंपिक’ था, जो समस्या-समाधान, टीमवर्क और त्वरित सोच को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किए गए मज़ेदार और चुनौतीपूर्ण खेलों की एक शृंखला थी। इन गतिविधियों ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि छात्रों को एक रोमांचक, इंटरैक्टिव सेटिंग में अपने कौशल को जोड़ने और लागू करने में भी मदद की।

Advertisement

Advertisement